Search This Blog

Sunday 23 June 2019

जिसे हम तरक्की समझते हैं वही असल गुलामी-लाचारी

सुबह नींद खुलते ही मोबाइल उठाया और निर्जीव खिलौने के साथ खेलने लगा, सोचा अभी चार्ज में लगाएगा, पर जैसे ही चार्जिंग पॉइंट से मोबाइल को कनेक्ट किया, बत्ती गुल हो गयी. जब तक मोबाइल चला, तब तक उससे खेलता रहा, लेकिन जैसे ही वह खिलौना शांत हुआ, वह बेचैन हो उठा, बिजली का इंतजार करने लगा और बिजली विभाग को कोसने लगा. बेचैनी में वह हॉल से कमरे में और कमरे से हॉल में फिर हॉल से बाहर गैलरी में चक्कर काटता रहा क्योंकि ऑफिस जाने का समय भी हो रहा था, लेकिन समय का सही अंदाजा उसे नहीं लग पा रहा था.

बिजली आने के इंतजार में वह पड़ा रहा, थोड़ी देर बाद बाहर निकला, इस उम्मीद में कि शायद कोई मिल जाये, जिससे वह समय पूछ ले. पहली बार उसे लगा कि तकनीक ने उसे किस कदर अपाहिज बना दिया है. एक समय था जब न घड़ी की जरूरत थी, न मोबाइल की क्योंकि तब सूरज की रोशनी से पड़ती परछाईं देखकर अंदाजा लग जाता था कि कितना समय हो रहा होगा, लेकिन बढ़ती तकनीक ने पुराने नुस्खों को पुराना कर दिया और उसकी जगह नई तकनीक ने ले ली. इंसान जितनी चाहे तरक्की कर ले, लेकिन प्रकृति की बनाई चीजों का मुकाबला नहीं कर सकती.

तकनीक ने चीजों को जितना आसान किया है, उससे कहीं ज्यादा मुश्किलें खड़ी कर दी है, जिस इंटरनेट को दुनिया तरक्की का पैमाना मान रही है, उसने कामयाबी तो दिलाई, लेकिन युवा पीढ़ी को पूरी तरह बर्बाद कर गयी है. आज की पीढ़ी के सबसे करीब इंटरनेट युक्त मोबाइल है. नींद की गहरी झपकी आने तक और नींद खुलने के तुरंत बाद सबसे पहले मोबाइल पर हाथ जाता है, कई बार तो इंसान नींद में भी मोबाइल को ही टटोलता रहता है. देश के जाने माने उद्योगपति दिवंगत धीरू भाई अंबानी ने हर हाथ मोबाइल पहुंचाने का सपना देखा था, जिसे उन्होंने पूरा भी किया, लेकिन उनके बेटे मुकेश अंबानी ने तो जियो देकर जैसे युवा पीढ़ी को चरस का नशा ही दे दिया है.

बूढ़े, जवान, महिला, पुरुष के अलावा छोटे बच्चे भी मोबाइल के आदी होते जा रहे हैं, जो बच्चा एक साल का है, वह भी मोबाइल पाकर चुप हो जाता है, या तो मोबाइल में चलते चित्र या उससे निकलती ध्वनि को सुनकर वह खुश हो जाता है. कई बार तो बच्चे मोबाइल के बिना चुप ही नहीं होते. इस तकनीक का युवा पीढ़ी पर कितना बुरा असर पड़ रहा है, इसका अंदाजा भले ही अभी किसी को नहीं लग रहा, लेकिन आने वाली पीढ़ी मोबाइल-इंटरनेट की एडिक्ट होकर ही पैदा होगी.

अब बच्चों में खेलकूद से इतर वीडियो गेम और मोबाइल गेम का चस्का लगता जा रहा है और तकनीक उनके लिए लुभावना बाजार भी तैयार कर रहा है. किसी भी शहर के किसी भी मॉल में आप चले जाइये, आपके बच्चों को लुभाते बाजार नजर आ जायेंगे और आपको न चाहते हुए भी अपने बच्चों के लिए ऐसी बाजार का भोगी बनना पड़ेगा. बचपन में खेलकूद से शरीर चुस्त-फुर्त रहता था, पर अब तकनीक ने हर किसी को इस कदर आलसी बना दिया है कि कोई भी एक झटके से टूट सकता है.

इसी बाजारवाद के चलते आत्महत्या के मामले भी बढ़ रहे हैं. अब न तो वो आत्मविश्वास है और न ही वो मजबूती, जो विषम परिस्थितियों में भी खुद को खड़ा रखने की ताकत देती थी, रही सही कसर बाजार पूरी कर दे रहा है, कई बार मन माफिक चीजें नहीं मिलने या दोस्तों से बराबरी करने के चक्कर में ऐसे कदम उठाने की बात सामने आती रहती है. कुल मिलाकर तकनीक ने चीजों को जितना आसान किया है, इंसान को उतना ही कमजोर, बेबस और लाचार बना दिया है, यही वजह है कि जिसे हम तरक्की समझ बैठे हैं, वही असल में गुलामी है. इसी बाजारवाद ने पूरी दुनिया को गुलाम बना लिया है.

Sunday 16 June 2019

पितृ दिवस: दिखावा नहीं मां-बाप को बच्चों का असली प्यार चाहिए

बढ़ती तकनीक के साथ साथ इंसान भी कितना तकनीकी होता जा रहा है, जो हर स्थिति-परिस्थिति को दिखावटी-बनावटी रूप में पेश करता है। हर त्योहार के महत्व को कुछ शब्दों के संदेश में समेटता जा रहा है, जबकि संदेश का हर एक शब्द भावना विहीन होता जा रहा है, आधुनिक होती दुनिया की यही सच्चाई है। वरना हजारों हजार मित्र सोशल मीडिया पर होने के बावजूद इंसान तन्हा नहीं होता। घर में जीवित लोगों के बीच बैठकर निर्जीव खिलौने से खेल न रहा होता।

इसके पीछे दिखावे की प्रवृत्ति हावी होती मालूम पड़ती है क्योंकि आधुनिकता के दौर में हर कोई आगे निकलने की होड़ में है, एक दौर था, जब हर एक त्योहार पर अपने से बड़ों का पैर छूकर आशीर्वाद लेते थे, आज की पीढ़ी को तो जैसे पैर छूने में शर्म ही आती है, कभी हिम्मत जुटाकर या डर से किसी का पैर छूना भी पड़े तो उसके पहले अगडे़-पिछड़े और ऊंच-नीच का खयाल मन में आता है, जबकि आप जिस किसी का भी पैर छुएंगे, उसके दिल से आपके लिए दुआ ही निकलेगी, भले ही आपसे उसकी दुश्मनी ही क्यों न हो.

आजकल सभी त्योहारों का महत्व एक संदेश से अधिक कुछ नहीं रह गया है. शुभकामना संदेश भेजकर हम भी अपने कर्तव्यों से मुक्त हो जाते हैं. हमे याद है 2013 की बात है, दीपावली के मौके पर हमने भी मेल पर गिरीश उपाध्याय सर को शुभकामना संदेश भेजा था, तब संदेश के बाद हमने लिखा था कि सर हमे नहीं मालूम कि ये शुभकामनाएं देना कितना सही है क्योंकि आधुनिकता हमारे अधिकारों का क्षरण करती जा रही है. अब तो किसी त्योहार के मौके पर भी किसी बड़े का पैर छूकर आशीर्वाद लेने की परंपरा खत्म होती जा रही है, एक दौर था जब त्योहारों के बहाने बड़ों का आशीर्वाद लेने का मौका मिलता था, होली के दिन का खासतौर पर इंतजार रहता था, दो-चार साल में कभी एक बार होली घर पर मनाने का मौका मिलता था, उस दिन जो भी अपने से बड़ा मिला, भले ही वह नीची जाति का क्यों न हो, उसका पैर छूकर आशीर्वाद जरूर लिया. अब वह मौका भी हाथ से निकल चुका है. 

फादर्स-डे पर सोशल मीडिया पर जितना प्यार उमड़ रहा है, यदि ये हकीकत होता तो पूरे देश में वृद्धाश्रमों की जरूरत नहीं पड़ती, लेकिन दुर्भाग्य है कि जितने मां-बाप अपने घरों में रहते हैं, उतने ही वृद्ध आश्रमों में रहने को मजबूर हैं क्योंकि जिन अनपढ़ मां-बाप की परवरिश के बलबूते बेटा अफसर बनता है, उसके बाद उसी मां-बाप को बात-बात पर वह पिछड़ा और फिजूल साबित करने पर लगा रहता है. भले ही मां-बाप अपने चार-छह बच्चों को पढ़ा लिखाकर काबिल बना देते हैं, लेकिन वही चार-छह बच्चे मिलकर मां-बाप का पेट नहीं भर पाते।

चार अक्षर अंग्रेजी बोलकर और छोटे कपड़े पहनकर हम खुद के आधुनिक होने का मुगालता पाल बैठे हैं, जबकि ये कपड़ों के साथ छोटी होती हमारी सोच की तस्दीक है. जब तुम दुनिया में आये थे, तब पहली बार उसी अनपढ़ में मां ने तुम्हे सबकुछ सिखाया था, जिन कंधों को तुमने बेसहारा छोड़ दिया, वही कंधे जब तुम नहीं चलते थे, या चलकर थक जाते थे, तब तुम्हारा भार उठाते थे।

Tuesday 11 June 2019

एक शब्द भी अपने खिलाफ नहीं सुनने वाली बीजेपी इस पोस्टर पर अवार्ड देगी?

एक शब्द भी अपने खिलाफ बर्दाश्त नहीं कर पाने वाली बीजेपी इस पोस्टर पर अवार्ड देगी? किसी के दावे को दिखाने-बताने पर पत्रकारों को हथकड़ी लगवाने वाली बीजेपी एक महिला मुख्यमंत्री की गरिमा भंग करने पर कार्रवाई करेगी? महिला मुख्यमंत्री हो या साधारण नागरिक, इस तरह दबोचना और उसे प्रचारित करना महिला जाति का महिमामंडन है? समाज के ऐसे 'जानवरों' को जेल में जगह नहीं मिलने पर जंगल में छोड़ देना चाहिए?

जिस बात पर पत्रकारों की गिरफ्तारी की गयी है, उसमें किसी ने अपनी तरफ से कुछ जोड़ा नहीं है, बल्कि उस महिला की बात को ही आगे बढ़ाया है. महिला ने कथित तौर पर खुद को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रेम संबंध होने का दावा किया था, साथ ही ये भी कहा था कि पिछले एक साल से वह वीडियो कॉलिंग के जरिये योगीजी से बात कर रही है, लेकिन अब वह उनसे मिलकर अपनी बात कहना चाह रही थी, जिसके लिए उसने सीएम से मिलने की अनुमति भी मांगी थी.


हालांकि, योगीजी के चरित्र पर किसी को संदेह नहीं हो सकता है, लेकिन महिला किन परिस्थितियों में मीडिया के सामने आयी, क्या उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, या किसी के उकसावे या बहकावे में आकर उसने ऐसा किया, इस बात की जांच करने की बजाय उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस उस वीडियो को शेयर करने वालों पर शिकंजा कसने लगी, जबकि योगीजी को भी इस साजिश की जांच करानी चाहिए कि कहीं उनके अपने ही तो नहीं उनकी पीठ में छुरा घोंपने में लगे हैं.

ये कोई नई बात नहीं है, ऐसे आरोपों से कम लोग ही बच पाते हैं, कुछ समय पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी एक महिला ने आरोप लगाया था कि राहुल ने उससे शादी करने का आश्वासन दिया था और वह उनसे शादी करके घर बसाना चाहती थी, राहुल गांधी के बच्चे की मां बनना चाहती थी, ये खबर मीडिया की सुर्खियां बनीं, सोशल मीडिया को तो मानो खजाना ही मिल गया था, लेकिन इस खबर पर किसी ने आपत्ति नहीं जताई। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की निजी तस्वीरें किसने शेयर की, पर इन सबसे किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि सत्ता के आगे किसी का आत्मसम्मान मायने नहीं रखता।

कहते हैं जाकी पांव न फटी बिवाई सो का जाने पीर पराई। सोनिया गांधी को बार डांसर, मायावती को वैश्या, नेहरू को अय्याश, गांधी को देशद्रोही बताने वाले कौन लोग हैं, क्या सरकार को ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करनी चाहिए, या शासन को अपने अलावा और किसी के आत्म सम्मान की चिंता नहीं है। यदि पहले ऐसे आरोपों पर कार्रवाई हुई होती तो आज कोई भी इस वीडियो को शेयर करने की हिम्मत नहीं करता. पर ऐसा संभव इसलिए नहीं था क्योंकि ये लोग सत्ता में नहीं थे, अभी हाल ही में बीजेपी की महिला कार्यकर्ता ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का मीम शेयर किया था, जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. तब कौन चिल्ला रहा था।


योगी के चरित्र पर किसी को शक नहीं है और होना भी नहीं चाहिए, लेकिन पिछले कुछ सालों में जिस तरह के खुलासे हुए हैं, उससे किसी बात को कोई आसानी से गले नहीं उतार सकता. चाहे आसाराम हों, या उनके बेटे नारायण साईं, राम रहीम हों या रामपाल, सिर्फ इनके नाम का जिक्र करने भर की देरी है, इसके बाद हर किसी के जेहन में इनके कारनामों का काला चिट्ठा हवा में तैरने लगेगा, सत्ता में रहने पर सबने इस तरह की पाबंदी लगाई और विपक्ष में रहने वाला ऐसी कार्रवाई को तानाशाही और आवाम की आवाज दबाने वाली कार्रवाई बताता है, जबकि सत्ता में आने के बाद वह भी वही करता है. यूपीए की सरकार में भी नेहरू का कार्टून बनाने के चलते असीम त्रिवेदी को गिरफ्तार किया गया था।


कई बार ऐसा लगता है कि धर्म की आड़ में अधर्म का ही व्यापार चल रहा है, मंदिर-मस्जिद, चर्च जैसी धार्मिक इमारतें अधर्म का अड्डा बन गयी हैं और उनके संरक्षक पंडित, मौलवी, पादरी बन गये हैं, जिनके संरक्षण में ये व्यापार दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा है और हर मुद्दे को धर्म का चोला ओढ़ा दिया जा रहा है। पिछले कुछ सालों से ऐसा ही हो रहा है, हर जख्म पर धर्म का रंग चढ़ाया जा रहा है, हर घटना को हिन्दू-मुसलमान बनाया जा रहा है. बस मानवता का रंग छोड़कर बाकी हर रंग समाज में  बहुतायत में उपलब्ध है।

Sunday 9 June 2019

पहली ही मुलाकात में बना दिया कर्जदार?

वह शाम भी कितनी हसीन थी, मैं भी बहुत उत्साहित था क्योंकि एक दोस्त से मुलाकात जो होनी थी। घड़ी पर बार-बार नजरें टिकती और मैं जल्दी-जल्दी समय बीतने का इंतजार करता, पर समय तो जैसे बीत ही नहीं रहा था। हालांकि, कुछ देर बाद इंतजार खत्म हुआ और दोस्त से मुलाकात हुई, करीब 1.30 घंटे बाद जब वापस जाने लगा, तभी एक लड़की को फोन किया, जिससे कुछ दिन पहले ही मुलाकात हुई थी, शाम का वक्त था, लिहाजा वह भी अपने घर पर थी, पर दर्द से कराह रही थी, इस वजह से सोचा मिलता चलूं, जबकि वह खाना बनाना तो दूर किचन तक जा भी नहीं सकती थी, पर किसी के आ जाने की आहट मिलते ही वह उठकर बैठ गयी और अगले ही पल उसका आलस खर्राटे भरने लगा और वह सीधा किचन में जाकर कुछ पकाने लगी, अमूमन ऐसा सिर्फ मां ही कर सकती है क्योंकि बच्चों का पेट भरे बिना मां का पेट कभी भरता नहीं, मां जब तक अपने बच्चे को अपने सीने से नहीं लगाती, तब तक वह उसे सुरक्षित महसूस नहीं करती और बच्चे को भी मां का वो आंचल पूरे ब्रह्माण्ड से प्यारा लगता है। हालांकि, जितनी देर तक वह खाना बनाती रही, उतनी देर तक वह उसी के आसपास टहलता रहा क्योंकि वहां बैठने की कोई जगह नहीं थी, जो जगह थी, वहां बैठना मुश्किल था क्योंकि टाइट कपड़ों से कसे बदन में जमीन पर बैठना एवरेस्ट फतह करने से कम नहीं था।

इसी वजह से वह उससे बातें करता रहा और वह खाना बनाती रही, करीब 45 मिनट बाद खाना बनकर तैयार हो गया, तभी उसने उससे कहा कि खाना खा लो, पर वह उसके साथ कुछ और समय बिताना चाहता था, इस वजह से भोजन में देरी कर रहा था, जबकि समय के साथ-साथ आशंकाएं भी बढ़ती जा रही थी कि अकेली लड़की की मौजूदगी में घर में किसी अनजान लड़के को देखकर लोग न जाने क्या-क्या सोच बैठेंगे। इस वजह से जल्दी ही खाना खा लिया। अब उससे विदा लेने की बारी थी, पर वह जाना नहीं चाहता था, वह बार-बार रुकने की कोशिश कर रहा था क्योंकि वह उसके चेहरे को पढ़ना चाहता था, जो दर्द उसके चेहरे पर साफ तौर पर झलक रहा था, लेकिन उसको नहीं पता था कि वह उसके चेहरे का दर्द पढ़ रहा है, बार-बार वह उसको पुराने खयालों में ले जाता ताकि वो अपना दर्द उससे बांट ले, पर वो तो ममता और समर्पण की मूरत थी।

जिसे देखकर उसका दर्द आदि सब गायब हुआ था, वो उसका बहुत करीबी भी नहीं था, बस एक साधारण सी मुलाकात हुई थी, जिसमें थोड़ी-बहुत बातचीत हुई थी, जिससे एक बात तय हो गयी थी कि दोनों एक ही परिस्थिति के मारे थे, दोनों का दर्द कमोबेश एक जैसा ही था, यही वजह थी कि दोनों कम समय में ही एक दूसरे के करीब आ गये, फिर भी जितनी दूरी बची थी वो किसी खाईं से कम नहीं थी क्योंकि दोनों का दर्द एक होने का ये मतलब नहीं कि आप बिना आधार के कुछ भी अनुमान लगाने लगें। दर्द एक सा होने के बावजूद दोनों की सोच बिल्कुल अलग थी, वह असमंजस में थी कुछ कह नहीं पाती थी इस डर से कि मैंने अपनी परेशानियों का जिक्र तो कर दिया, जिसके चलते मुझे डूबते वक्त एक तिनका मिला है, उसी के सहारे मैं खुद को डूबने से बचा सकती हूं, पर मेरे दिल-दिमाग की स्थिति महासागर से उठती गिरती ऊंची-ऊंची लहरों जैसी हो रही है, यदि उसका जिक्र गलती से भी मेरी जुबां पर आया तो ये सहारा भी मुझसे छिन जायेगा। बस यही बात समझने की वह कोशिश करता रहा और वह छिपाने की। करीब एक घंटे की मुलाकात में दोनों कुछ न कुछ छिपाते रहे, लेकिन वह तो उतनी देर में उसके मन की बात पढ़ लिया। जिसे वह उससे छुपा रही थी।

उससे विदा लेने के बाद वह और ज्यादा बेचैन हो उठा क्योंकि उस वक्त तक वह उसके दिल-दिमाग को पढ़ लिया था, फिर खुद को वह मजबूत किया और सोशल मीडिया के जरिए उसको संदेश भेजा कि मैंने तुम्हारे चेहरे का दर्द पढ़ लिया है और तुम्हारे दिल-दिमाग में चल रही हर उलझन को भी समझने का प्रयास किया। जहां तक मैं समझ पाया हूं कि तुम मजबूरीवश मेरी हां में हां मिलाती हो, पर हकीकत तो ये है कि साथ छोड़ना भी नहीं चाहती। तुम्हारे मन में जो कुछ भी हो, बेझिझक कह सकती हो, मैं तुम्हारा दोस्त हूं, कोई किराये का हमदर्द नहीं। तुम्हारी खुशियों के लिए मैं अपनी खुशियां कुर्बान करने को तैयार हूं, बस एक बार कहकर तो देखो, तुम्हारी हर खुशी के लिए मैं पूरी जान लगा दूंगा। तुम किसी और को चाहो, किसी से भी दोस्ती करो, उसके लिए भी मैं तुम्हे कभी नहीं रोकूंगा। पर इसके साथ ही उसके मन-मस्तिष्क में एक बात और गूंज रही थी कि आखिर उस रोटी का कर्ज भी तो चुकाना पड़ेगा, जिसे वह सिर्फ उसके लिए बनाई थी, वो भी उस हाल में जब वह खुद अपने लिए नहीं बना सकी थी, उसके इसी बेबाक और निःस्वार्थ समर्पण ने उसका दिल जीत लिया और उसे उसका कर्जदार भी बना दिया।

उस कर्ज के चलते उसके कदम भी थमने लगे थे, वह तो महज इत्तेफाक था जो वह उसके पास चला गया था क्योंकि वह भी शाम के वक्त उसी के घर के करीब से एक दोस्त से मिलकर लौट रहा था, वहां से जब वह खाली हुआ तो काफी वक्त हो चुका था, फिर भी वह उसे फोन किया, तब पता चला कि वह घर पर तो है, पर सो रही है, क्योंकि उसे तबीयत कुछ नासाज लग रही थी, तभी वह उससे कहा कि ठीक है तुम आराम करो, वो तो मैं इधर से गुजर रहा था, इस वजह से फोन कर लिया, तभी उसने कहा कि नहीं...नहीं...आ जाओ मैं कमरे पर ही हूं, पर मैने कहा कि मैं अभी खाना भी नहीं खाया हूं, तो उसने जवाब दिया कि आ जाओ मैं आपको खाना खिलाती हूं, पर मैंने पूछा कि तुम्हारी तबीयत ठीक नहीं है तो खाना कैसे बनाओगी तो उसने कहा कि तुम तो बस आ जाओ मैं फटाफट खाना तैयार कर दूंगी। फिर मुझे लगा कि वह इतने प्यार से बुला रही है तो जाना चाहिए और मैं उसके पास गया तो दरवाजा नोक किया, दूसरी बार नोक किया तो वह दरवाजा खोलते हुए मुझे अंदर आने का इशारा की और मैं कमरे में दाखिल हुआ, फिर अगले ही पल गप्पेबाजी शुरू।

ये महज इत्तेफाक ही था कि मैं चला था दोस्त के घर से अपने घर, पर पहुंच गया उसके पास, 10 अप्रैल 2018 को लिखी इस कहानी पर अचानक नजर पड़ी तो सोचा इसे ब्लॉग पर ही डाल दूं. कम से कम इसी बहाने वह कभी कभार याद आती रहेगी और कर्जदार होना और उसे चुकाना भी याद रहेगा क्योंकि कर्ज फर्ज मर्ज कभी भूलना नहीं चाहिए।