Search This Blog

Thursday 27 March 2014

काशी का रण

काशाी के रण में मोदी का विजय रथ रोकने के लिए अरविंद केजरीवाल ने बनारस की गलियों में झाड़ू लगाना शुरू किया तो सपा ने कैलाश चौरसिया और बसपा ने विजय प्रकाश जायसवाल जैसे दिग्गज को मोदी के खिलाफ उतारा है तो पिछले लोकसभा चुनाव में लगभग 18 हजार वोटों से हारने वाले पूर्वांचल के बाहुबली नेता और बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हत्या के आरोप में आगरा की सेंट्रल जेल से बंद मुख्तार अंसारी ने कौमी एकता दल के टिकट पर वाराणसी से चुनाव लड़ने पर वहां के राजनीतिक समीकरण में भूचाल ला दिया है तो वहीं कांग्रेस भी अपने महासचिव और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को मोदी को ललकारने के लिए वाराणसी से मैदान में उतार सकती है..हालांकि यहां पर 3 लाख मुस्लिम, 2.5 लाख ब्राहम्ण, 2 लाख पटेल, 2 लाख वैश्य, एक लाख यादव मतदाता हैं...हालांकि मुस्लिम मतदाता काशी के चुनाव परिणाम को बदल सकते हैं...लेकिन सभी दलों की नजर मुस्लिम मतदाताओं पर है ऐसे में मुस्लिम मतदाता भी पसोपेश में हैं...जबकि पिछले 6 लोकसभा चुनाव में यहां पर बीजेपी का कब्जा है ऐसे में काशी से मोदी को हराने की कूवत किसी भी दल में नही है