Search This Blog

Sunday 1 June 2014

तेरी धरती पर ये क्या...




यूपी हिंदुस्तान का ऐसा राज्य है। जिससे पूरी दुनिया परिचित है। चाहे आगरा में प्यार की निशानी ताजमहल हो। मंदिरों घाटों का शहर बनारस हो। कृष्ण की नगरी मथुरा, राम की नगरी अयोध्या या एलाहाबाद का संगम घाट हो। इस सबसे इतर हिंदुस्तान की राजनीति में भी यूपी का अपना कद है। जिसके बिना केंद्रीय राजनीति का मंजिल नही मिलता यानि यूपी को जीते बिना केंद्र पर काबिज होना नामुमकिन है। आबादी के मामले में भी यूपी का नाम दुनिया में शुमार है। 2011 की जनगणना के मुताबिक यूपी की आबादी पूरे विश्व के भारत समेत पांच देशों से कम है बाकी देशों की आबादी यूपी से कम है। अब थोड़ा नजर डालते हैं अपराध पर। 2012 में जनता ने नए और युवा मुख्यमंत्री को जो जनादेश दिया था अखिलेश यादव उन उम्मीदों पर कतई खरा नही उतर सके। जिससे जनता को अपने फैसले पर अफसोस हो रहा है। लेकिन किसी तरह से तो झेलना ही पड़ेगा। इन दिनों जैसे हालात हैं सूबे के उससे शर्म को भी शर्म महसूस होती है। एक समय वो था जब किसी के सामने गर्व से कहते थे कि हां राम की नगरी वाले हैं कृष्ण की नगरी वाले हैं। तमाम देवी देवताओं महापुरुषों की वही नगरी अब रेप, हत्या, बलात्कार, अपहरण जैसे अपराध की नगरी बन चुकी है। उपर से सत्तारूढ़ सपा मुखिया मुलायम सिंह का ये बयान रेप के लिए फांसी देना गलत है लड़के हैं लड़कों से गलती हो जाती है।

No comments:

Post a Comment